आदर्श नगर पंचायत बिल्थरा रोड के बारे में
बिल्थरा रोड ज़िला बलिया एक नगर पंचायत एवं शहर है। उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थित बिल्थरा रोड में प्राचीन काल से रेलवे स्टेशन भी स्थित है।
बिल्थरा रोड उप ज़िला मुख्यालय है। शहर का ज़िला मुख्यालय बलिया है जो यहॉ से 60कि0मी0 दूर है।
2011 की जनगणना के अनुसार, 2011 में बेल्थरा रोड नगर पंचायत की आबादी 20,404 थी- 10,564 पुरुष एवं 9,840 महिलाऍ थीं। बिल्थरा रोड में शिव जी का इन्दौली मंदिर एक प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। भागेश्वरी मन्दिर, जो की भागेश्वरी देवी जी को समर्पित है, बलिया और बिल्थरा रोड के बीच स्थित है। यह मंदिर स्थानीय लोग द्वारा सबसे अधिक देखे जाने वाला मंदिर है। नवरात्रि में यहॉ पर एक माह का वार्षिक मेला भी आयोजित होता है जिसको सोनादीह मेला कहा जाता है। लक्ष्मी नरायण पिक्चर पैलेस यहॉ की मुख्य बज़ार में स्थित है जहॉ फ़िल्में भी लगती हैं।
विभिन्न क्षेत्र
चौकी क्षेत्र की आबादी 2600 है।
बिचला पोखरा क्षेत्र शहर का केन्द्र् है। यहॉ प्रत्येक वर्ष एक रामलीला होती है। एक सरकारी प्रात्मिक विध्यालय भी इस क्षेत्र में स्थित है। यहॉ जामा मस्जिद नाम की एक विशाल मस्जिद है, जो यहॉ का आकर्षण है।
बुद्धिपुर क्षेत्र के सबसे पुराने गावों में से एक है, यहॉ सीबीएससी बोर्ड से पंजीकृत सेंट ओगस्टा स्कूल नामक एक अंग्रेजी माद्यमिक विद्यालय भी है।